ਦ੍ਰਿਸ਼ 86,664
HIGHLIGHTS : Australia vs India 1st ODI Match Highlights | India Need 375 To Win
#ausvsind #1stodi #highlights
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला वनडे मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।290 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरी भारतीय टीम की गेंदबाजी पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाजों ने गजब की बल्लेबाजी करी। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर और कप्तान एरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की विशाल साझेदारी खड़ी करी। शुरुआती में धीमी बल्लेबाजी के बाद इन दो बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोलना शुरू कर दिया। इन दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाजों को पहले पावर प्ले में ही घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया ।जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर डेविड वॉर्नर और फिंच ने जमके रन बनाए । इसी बीच इन दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया । वही 27वे ओवर में इन दोनों ने 150 रनों की साझेदारी की पूरी करी ।लेकिन पारी का 28 वा ओवर डालने आए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को इस मुकाबले में पहली सफलता दिलाई। डेविड वॉर्नर ने 76 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली ।डेविड वॉर्नर के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ भी शुरुआत से ही एग्रेसिव बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। सेट हो चुके एरोन फिंच के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने अपना इस मुकाबले में बेहतरीन शतक पूरा किया। लेकिन पारी का 40 वा ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने गजब के फॉर्म में दिख रहे। कप्तान फिंच को राहुल के हाथों कैच आउट कराया ।फिंच ने 124 गेंदों में 114 रनों की शतकीय पारी खेली ।लेकिन उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस को पहली ही गेंद पर युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। अब सब को लगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों का आंकड़ा पार करने से रोक पाएगी ।लेकिन स्टोइनिस के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल तो कुछ अलग ही रंग में दिखाई दे रहे थे ।उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर लगभग 10 की औसत से रन बनाना शुरु कर दिया ।लेकिन पारी के 45वे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने ग्लेन मैक्सवेल को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया ।मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 236 की औसत से 45 रन बनाए ।दोस्तों हम आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी के साथ-साथ भारतीय फील्डिंग भी खराब दिखाई दी। भारतीय फील्डरोने कई ऐसे आसान कैच छोड़े जिसके चलते हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सेट होने का मौका मिल गया और टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां खेली। जिसके चलते भारतीय टीम को इस पहले ही मुकाबले में विशाल टारगेट का सामना करना पड़ा। लेकिन दोस्तों भारतीय बल्लेबाजी भी इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का बखूबी सामना करेगी।